Up Kiran, Digital Desk: राजधानी पटना के अटल पथ पर बुधवार की दोपहर एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला कांस्टेबल कोमल की मौके पर ही मौत हो गई, वही दो अन्य एसआई दीपक मणि और एएसआई अवधेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में चल रहा है।
पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की वजह हैरान करने वाली
घटना दोपहर क़रीब 2 बजे की है जब एसके पुरी थाना अंतर्गत अटल पथ पर वाहन चेकिंग चल रही थी। जैसे ही पुलिस ने स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, गाड़ी सवार युवकों ने रफ्तार धीमी करने के बजाय पुलिसकर्मियों को सीधे टक्कर मार दी। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, मगर महिला कांस्टेबल को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने घटनास्थल से ही दो आरोपियों निखिल और अंकित को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि निखिल पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है और उसी के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है। वह और उसका साथी अंकित रोज़ाना जेपी गंगा पथ पर घूमने निकलते थे, मगर बार-बार हो रही चेकिंग से वह "तंग" आ गए थे। उसी गुस्से और झुंझलाहट में उन्होंने यह जानलेवा कदम उठाया।
तीसरा आरोपी कुलदीप को अगले दिन पुलिस ने अरेस्ट किया। वहीं, चौथा आरोपी राजा अब भी फरार है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि “घटना में शामिल सभी दोषियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।”
_756974143_100x75.png)
_1638273256_100x75.png)
_411599961_100x75.png)
_2095901058_100x75.png)
_747542944_100x75.png)