सिर्फ 7 दिनों में सफेद से काले हो जाएंगे आपके बाल, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

img

कभी कभी जवानी में ही बुढ़ापा नजर आने लगता है। दरअसल, तीस की उम्र के बाद से ही बाल सफेद होने लगते हैं। यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि बालों का असमय वाइट होना एक बड़ी परेशानी बन चुकी है। किंतु ये परेशानी लाइलाज नहीं है। सफेद बालों को ब्लैक किया जा सकता है। कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिनके प्रयोग से चन्द दिनों में इसका असर दिखाई देने लगता है। ये बेहद असरदार नुस्खे हैं। यहां दिए गए उपायों में से कोई एक उपाय भी कर लिया जाए, तो सिर्फ एक हफ्ते में बाल काले हो सकते हैं।

hair

  • आंवले के नियमित इस्तेमाल से सफेद होते बालों की परेशानी से निजात मिलती है। आंवले को न केवल डाइट में शामिल करें, बल्कि मेंहदी में मिलाकर इसके घोल से बालों की कंडिशनिंग करते रहें। चाहे तो आंवले को बारीक काट लें और गर्म नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं। फिर देखिये आवंले का कमाल।
  • यदि आप सफेद होते बालों से जूझ रहे हैं, तो ब्‍लैक टी और कॉफी का प्रयोग करें। वाइट हो चुके बालों को अगर आप ब्‍लैक टी या कॉफी के अर्क से धोएंगें, तो आपके वाइट होते बाल दोबारा से काले होने लगेंगे। ऐसा आप दो दिन में एक बार अवश्य करें।
  • हेयर में एलोवेरा जेल लगाने से भी बालों का झडऩा और सफेद होना बंद हो जाता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में नींबू का रस बना कर पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं।

 

Related News