zomato add controversy: ‘महाकाल थाली’ ऐड पर जोमैटो ने मांगी माफी,कहा- ऋतिक ने महाकाल रेस्टोरेंट की बात कही थी

img

zomato add controversy .जोमैटो ने महाकाल मंदिर पर ऋतिक रोशन स्टारर ऐड वापस ले लिया है। कंपनी ने इसे लेकर माफी भी मांगी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ऋतिक रोशन ने महाकाल रेस्टोरेंट से थाली मंगाने की बात कही थी, न कि महाकालेश्वर मंदिर से। इस मामले में मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद ट्विटर पर बायकॉट जोमैटो ट्रेंड हो रहा था।

जोमैटो ने कहा- विज्ञापन वापस लिया

जोमैटो ने कहा है कि यह विज्ञापन उनके देशभर में जारी कैंपेन का हिस्सा है। इसमें वे लोकल फूड आउटलेट्स के सबसे ज्यादा चर्चित मेन्यू को प्रमोट कर रहे हैं। विज्ञापन में महाकाल से थाली मंगवाने का मतलब शहर के प्रसिद्ध महाकाल रेस्टोरेंट से था, ना कि भगवान महाकालेश्वर के मंदिर से। जोमैटो ने कहा, ‘हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का पूरे हृदय से सम्मान करते हैं। इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और हम इसके लिए दिल से माफी मांगते हैं।’ (zomato add controversy)

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में उज्जैन SP को जांच के निर्देश दिए थे। गृहमंत्री ने कहा था कि वीडियो मॉर्फ्ड नजर आ रहा है। हालांकि कंपनी के माफी मांगने से यह साफ हो चुका है कि विज्ञापन का वीडियो मॉर्फ्ड नहीं है। कंपनी का कहना है कि ऐड AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड है, जिसमें उपभोक्ता को उसके ही शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट का नाम सुनाई देता है। (zomato add controversy)

जानते है विज्ञापन में, क्यों हुआ था विवाद?

कंपनी का यह विज्ञापन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। इसमें वे कह रहे हैं- थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया था। उनका कहना है कि महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है। जोमैटो और ऋतिक रोशन इस विज्ञापन पर माफी मांगें।

मंदिर के पुजारी महेश ने कहा था- कंपनी ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर को लेकर भ्रामक प्रचार किया है। हिंदू समाज सहिष्णु है, वह कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। जोमैटो हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें।

5 महीने पहले भी विवादों में आ चुकी है कंपनी (zomato add controversy)

पांच महीने पहले कंपनी तब विवादों में आई थी, जब 10 मिनट में खाना पहुंचाने का दावा किया गया था। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। इस पर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने कहा था कि यह बिल्कुल बेतुकी सर्विस है। इससे डिलीवरी करने वालों पर बेवजह दबाव बढ़ेगा। (zomato add controversy)

कई लोगों ने भी डिलीवरी बॉय की सेफ्टी पर सवाल उठाए थे। हालांकि गोयल ने सोशल मीडिया पर ये भी बताया था कि उनकी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस 30 मिनट डिलीवरी सर्विस की तरह सेफ रहेगी। सभी डिलीवरी बॉय को रोड सेफ्टी को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। (zomato add controversy)

विवादों से पुराना नाता है जोमैटो का 

जोमैटो ऑनलाइन रेस्तरां खोजने और खाना मंगवाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने 2008 में की थी। इस कंपनी की स्थापना फूडीबे नाम से की गई थी। इसे 18 जनवरी 2010 को जोमैटो (जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड) से बदल दिया गया। कंपनी के ऐड पर इससे पहले भी विवाद हो चुके हैं। (zomato add controversy)

यह भी पढ़े –

Zomato और Swiggy के एप्लिकेशन कई शहरों में हुए डाउन, कंपनियों ने दी सफाई

Ujjain: अब महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भी प्रवेश कर भक्त, VIP गेट से भी नि:शुल्क मिलेगा प्रवेश

Ujjain: अब महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भी प्रवेश कर भक्त, VIP गेट से भी नि:शुल्क मिलेगा प्रवेश

मुस्लिम युवक ने महाकाल मंदिर में इस तरह किया प्रवेश, दर्शन पर मचा बवाल, फिर हुआ एक बड़ा खुलासा

 

 

 

Related News