जानवरों को ठंड से बचाने को जू ने बनाया अनोखा प्लान, इस तरह से दी जाएगी गर्मी

img

नैनीताल। सरोवर नगरी में अब सर्दियों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ रही है ठंड के मद्देनजर चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों को ठंड से बचाने की प्लानिंग भी शुरू कर दी है। जानवरों को ठंड से बचने के लिए चिड़ियाघर में हल्दू घास की चटाई बनाई जा रही है।

ZOO

इस घास में गुलदार, हिरन, भालू सहित चिड़ियाघर के अन्य जानवरों को ठंड राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने नैनीताल सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी और ठण्ड पड़ने की बात कही है। चिड़ियाघर के निर्देशक अजय रौतेला के मुताबिक जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़े को हवा रोधी त्रिपालों से ढका जा रहा है और ब्लोवर की व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि बाड़े में कैद इन जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन कई उपाय करने में जुटा है। एक तरफ काले हिमालयन भालुओं को अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा हैं तो कैट फैमली, रेड पांडा जैसे जानवरों को अतिरिक्त प्रोटीन और मांस दिया जाएगा। पक्षियों में गर्मी बनी रहे इसके लिए उन्हें अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिये जाएंगे।

Related News