लगातार ट्रांसफरों के बाद मुख्यमंत्री योगी ने आधी रात में फिर बुलाई बैठक, ये फैसला लेते हुए उड़ा दी बड़े-बड़े अफसरों की नींद

img

लखनऊ ।। यूपी की योगी सरकार सभी व्यवस्थाओं को लाइन पर लाने के लिए निरंतर ट्रांसफर कर रही है। इन तबादलों से हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात योगी सरकार ने 27 IPS अफसरों के तबादले किए हैं।

दरअसल, इलेक्शन कमीशन ने सरकार को आदेश दिया है कि सारे ट्रांसफर पोस्टिंग 20 फरवरी के पहले कर लें। इस आदेश के तहत लगातार ये सारे फैसले 20 फरवरी से पहले लिए जाने हैं। इसी के चलते शनिवार को आधी रात बाद 107 PCS और वरिष्ठ PCS अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल थे।

पढ़िए- खुलासा- यूपी में शिक्षक भर्ती Exam में हुई थी धांधली, आरोपियों के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई

ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में 27 IPS अफसरों के तबादले की गए हैं। संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या बनाए गए। सुजीत पांडे जीएसओ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाए गए। ओंकार सिंह मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से संबंध किए गए हैं। वहीं मनोज तिवारी पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ बनाए गए हैं।

विजय भूषण पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाएंगे हैं और आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर में तैनात किए गए। दिनेश पाल सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ स्वामीनाथ पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है वहीं गए कुंवर अनुपम सिंह सेनानायक 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद ट्रांसफर किए गए हैं। संतोष कुमार मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बनाए गए और अनिल कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाए गए।

फोटो- फाइल

Related News