img

न्यूज डेस्क. फरवरी में दक्षिण कोरिया में होने वाले विंटर ओलिंपिक्स से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मनाली की 21 साल की आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में पहला अंतरर्राष्ट्रीय मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। आंचल की इस कामयाबी पर देश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी तारीफ की है।

 

आंचल ठाकुर

ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

आंचल अंतरर्राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं। आंचल ने तुर्की के अरजुरुम में हुई अल्पाइन एडर स्कीइंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ये इतिहास रचा। मेडल जीतने के बाद आंचल ठाकुर ने ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार किया। आंचल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ये वाकई अप्रत्याशित है। मेरा पहला अंतरर्राष्ट्रीय मेडल, जोकि मैंने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की रेस में जीता।

 

यह भी पढ़े. फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना का ये VIDEO हो रहा है वायरल

तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब

इस जीत के बाद एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में आंचल ठाकुर ने कहा कि आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई। आंचल ने कहा कि-’ इस चैंपियनशिप के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी। अपनी रेस के दौरान भी मैंने अच्छी शुरुआत की, इसी का नतीजा रहा कि मैं तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही।’

 

आंचल के पिता रोशन ठाकुर भी इस खेल से जुड़े हैं। वो विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल हैं। ऐसे में बेटी को मिली कामयाबी पर पिता भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस मेडल से देश में इस खेल के हालात बदलेंगे।

फोटो-फाइल

--Advertisement--