img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने गुरूवार को विधानसभा सत्र के दौरान औद्योगिक विभाग का बजट पेश किया था। उसके बाद आज यूपी में अब औद्योगिक विकास निगम का ऑनलाइन पोर्टल लांच किया जायेगा। आज से UPSIDC से डिजिटल हो रहा है।

आप को बता दें कि औद्योगिक मंत्री सतीश महाना द्वारा पोर्टल लांच किया जायेगा। यूपीएसआईडीसी का कार्यक्रम कानपुर के लैंडमार्क होटल में चल रहा है। इस दौरान लांच कार्यक्रम में UPSIDC के प्रमुख सचिव और एमडी भी मौजूद है।

खबर के मुताबिक अब ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से प्लाट मिलेंगे। ऑनलाइन पोर्टल के तहत UPSIDC ने अपने खाली पड़े 1500 प्लाट को ऑनलाइन कर दिया है।

कार्यक्रम में मंत्री सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथित रहे। साथ ही औद्योगिक विकास सचिव अलकनंदा, Phd चैंबर के मुकेश बहादुर सिंह, विधायक विठुर अभिजीत सिंह और CII के चेयरमैन भी कार्यक्रम में मौजूद है।

 

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5737

--Advertisement--