img

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान से बेहाल लोगों की मदद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच बयान बाजी का दौर जारी है। कर्नाटक में बीजेपी का चुनाव प्रचार छोड़ कर सीएम योगी ने आगरा और कानपुर का दौरा किया।

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर ट्वीट से हमला किया। अखिलेश यादव ने लिखा, “जिनके लिए चुनाव प्रचार लोगों की जिंदगी से ज्यादा जरूरी है। वे जनता के भारी आक्रोश और दवाब के बाद ही दूसरे राज्य से वापस आने के लिए मजबूर हुए।”

इससे पहले अखिलेश यादव के जवाब पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मसले पर सियासत हो रही है, जो कि गलत है। समाजवादी पार्टी को कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए ना कि नमक छिड़कने का काम करना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री कर्नाटक में पार्टी का प्रचार करने में व्यस्त हैं। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है, “सीएम को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था।

जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक की राजनीति के लिए। इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो फिर वो हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें।”

गौरतलब है कि बुधवार को आये तूफान में सूबे में 73 लोगों की मौत हुई है जबकि 91 लोग घायल हैं। इस तूफ़ान में सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा मंडल ही है। यहां 43 लोगों की जान गई है जबकि 51 घायल हैं।

फोटो-फाइल।।

--Advertisement--