img

नई दिल्ली ।। Aadhar Card ने भीख मांग रहे 1 भिखारी को उसके परिवार से मिलाने में मदद की है। दरअसल, यूपी के रायबरेली के रालपुर शहर में भूखे प्यासे 1 भिखारी के Aadhar Card और F.D. पेपर्स से जो खुलासा हुआ वो बहुत ही चौकाने वाला है।

यह मामला तब सामने आया जब रालपुर के 1 स्कूल के स्वामी भास्कर स्वरुप जी महाराज ने भिखारी को देखा। उसने इशारों में बताया कि वो भूखा है। सबसे पहले स्वामी जी ने उसे भोजना कराया। हालांकि वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था।

पढ़िए- Video : अनुष्का का बाथरूम वीडियो हुआ वायरल, देखकर सभी लोग है हैरान

जानकारी के अनुसार, भिखारी को स्नान कराया तो उनके कपड़ों से आधार कार्ड एवं करोंड़ों के Fixed Deposit के पेपर्स निकले। Aadhar Card से जानकारी मिली कि वो तमिलनाडु का रहने वाला है । इसके बाद आगे की जानकारी में पता चला कि वह तमिलनाडु का Businessman है।

इसके बाद स्वामी जी ने उसके परिवार वालों को जानकारी दी। परिवार वालों ने बताया कि 6 माह पहले ट्रैन से तीर्थ यात्रा के लिए निकले मुथैया नाडार रास्ता भूल गए थे। परिवार वालों के ढ़ूढ़ने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé Óñ¬Óñ░ ÓñçÓñéÓñ©Óñ¥Óñ¿ÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ Óñ«Óñ░Óñ¿Óñ¥ Óñ╣ÓÑê Óñ«Óñ¿Óñ¥, Óñ▓Óñ¥ÓñùÓÑé No death policy, Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ┐ÓñÅ ÓñòÓÑìÓñ»ÓÑïÓñé

--Advertisement--