
नई दिल्ली ।। सलमान के चर्चित शो Big Boss के घर में मगंलवार के एपिसोड में लव त्यागी का महिला बनकर रोबोट बन हिना, प्रियांक, आकाश और हितेन को हंसाने की कोशिश काफी हिट रही और लोगों को लव का यह अंदाज काफी पसंद भी आया।
आज के एपिसोड में हितेन तेजवानी, अर्शी के कपड़े पहन कर महिला बने नजर आएंगे तो वहीं प्रियांक ने तो स्विम सूट ही पहन लिया है। सबसे ज्यादा हंसी तो तब आने वाली है जब आकाश ददलानी कपड़े उतारकर शिल्पा और बाकी लोगों को अपना डांस दिखाएंगे। आकाश शिल्पा से कहते हुए नजर आएंगे कि देख शिल्पा ऐसी डांसर तूने देखी है क्या कभी।
पढ़िए- इस एक्ट्रेस ने दिया बयान, कहा करण मेरा…करतें हैं..
लेकिन आज के एपिसोड में सब कुछ पलट जाएगा और शिल्पा, विकास, अर्शी और लव रोबोट बनेंगे। हांलाकि आकाश के साथ आज प्रियांक को स्विमसूट में और हितेन को साड़ी में देखना काफी दिलचस्प होगा
पढ़िए- OMG ! अर्शी खान के पिता को अलमारी से मिला कंडोम, तो बताया कि शर्मिंदगी के कारण उठाया था ये कदम
इससे पहले भी आकाश ऐसी हरकत कर चुक हैं जब उन्होंने शिल्पा शिंदे को जबरदस्ती किस किया था। शिल्पा शिंदे के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा के फैन्स ने अपना गुस्सा भी दिखाया था।