वोट मांगने गए BJP नेता को जनता ने पहनाई जूतों की माला, देखें वीडियो

img

Bhopal. मध्य प्रेदश में चल रहे निकाय चुनाव में BJP के एक उम्मीदवार के गले में उस समय जूते की माला डाल दी जब वह डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे। उम्मीदवार दिननेश शर्मा BJP के प्रत्याशी हैं और वह अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इसी दौरान पहले से माला लेकर तैयार एक बुजुर्ग ने उनके गले में जूतों की माला डाल दी।

 

BJP

माला पहनकर नेता ने जोड़ा हाथ

यही नहीं माला डालने पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ बल्कि प्रत्याशी दिनेश शर्मा आराम से गले में माला पहनकर हाथ जोड़कर निकल गए। हालांकि कुछ ही देर में उनके एक समर्थक ने उनके गले से यह माला निकाली।

 

यह भी पढ़े. अखिलेश यादव ने आज बुलाई अहम बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात

 

माला डालने वाला शख्स काफी गुस्से में नजर आया, साथ ही ऊंगली दिखाकर कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए। जब यह सब हुआ तो किसी ने इस पूरे मामला का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

बीजेपी ने नहीं की सुनवाई

इस पूरे मामले पर BJP प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने कहा कि मुझसे जो भी किसी को नाराजगी है हम मिलकर साथ बैठकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उनके बच्चे की तरह हूं। माला पहनाने वाला शख्स काफी दिन से वार्ड में पानी की समस्या को लेकर परेशान था।

 

यह भी पढ़े. इस T-20 में कप्तानी करेगा ये तेज गेंदबाज, विराट और धोनी को नहीं मिली जगह

 

कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई BJP द्वारा नहीं की गई। शख्स का कहना है कि पूरा वार्ड पानी की समस्या से परेशान है। जिसका गुस्सा उसने दिनेश शर्मा पर निकाल दिया और जमकर सुनाया।

 

SEE VIDEO

 

फोटो-फाइल

Related News