
मनोरंजन डेस्क. Social Media कई मामलों में काफी बेहतरीन है तो कुछ मामलों में यह काफी बुरे नतीजे भी सामने लाता है। जैसे बीते दिनों बॉलीवुड के बीते जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह उड़ गई। लेकिन अब इस बात को खारिज किया जा रहा है। अभिनेत्री मुमताज़ के परिवार ने उनके निधन की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि वह पूरी तरह से सेहतमंद हैं।
Social Media पर इस तरह की खबरें थी कि मुमताज़ का निधन हो गया है। मुमताज के परिवार ने बताया वह जीवित हैं और तंदरुस्त हैं। वह जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं।
मुमताज़ 70 साल की हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं। पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसे मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या ने Social Media पर खारिज किया था।
1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज़ ने ‘मेला’, ‘अपराध’ ‘नागिन’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘राम और श्याम’, ‘दो रास्ते’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है।