img

 

 

DDC NEWS AGENCY

नई दिल्ली ।। बड़े और छोटे पर्दे पर हमेशा casting couch की खबरें आती रहती हैं। बीते साल hollywood एक्ट्रेस द्वारा शुरू किए गए #metoo अभियान के बाद बॉलीवुड में भी कई Actor-Actress अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी दुनिया के सामने रख रहे हैं।

पिछले साल hollywood के प्रड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन पर भी कई एक्ट्रेसेज ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों ने अपनी कहानी बतानी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर #metoo हैशटैग के साथ एक कैम्पेन भी चला, जिसमें सभी ने बिना डरे अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर की।

पढ़िए- शाहरूख खान की इस हिरोईन का HOT योगा सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए वीडियो

अब टीवी और फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब hollywood को यौन उत्पीड़न के खिलाफ बोलने में दो दशक का समय लग गया, तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कितना समय लगेगा।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में थमी चुप्पी पर तंज कसते हुए श्रुति ने लिखा है कि मैं हैरान हूं कि अगर hollywood को गंदे रहस्यों का खुलासा करने में इतना समय लग गया! hollywood को करीब 25 वर्ष लगे, हमें शायद 50 वर्ष लगेंगे। श्रुति ने मंगलवार को ट्विटर पर एक लेख का लिंक शेयर किया। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे casting couch के बारे में अपना रिएक्शन दिया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि hollywood की 300 से अधिक एक्ट्रेस नेटली पोर्टमैन, रीज विदरस्पून, कैट ब्लैंचेट, ईवा लोंगोरिया और एम्मा स्टोन सहित लेखकों और निर्देशकों ने फिल्म इंडस्ट्री और अन्य कार्यस्थलों में सेक्सुअल हैरेसमेंट से लड़ने में मदद करने के लिए ‘टाइम्स अप’ अभियान चलाया और फिर hollywood की एक्ट्रेस की हिमम्त देखते हुए बॉलीवुड में भी लोगों को हिम्मत मिली और खुलकर अपने एक्सपीरियंस शेयर करे।

पढ़िए- OMG ! अर्शी खान का एक और न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखने वालों ने…

राधिका आप्टे, टिस्का चोपड़ा और कल्कि कोचलिन जैसी कई बॉलीवुड कलाकार यौन उत्पीड़न के बारे में बात कर चुकी हैं। तो वहीं स्वरा ने बताया था कि कैसे उनसे भी एक फिल्‍म में रोल दिए जाने के बदले सेक्‍शुअल फेवर मांगा गया था और ऐसा करने से मना करने पर उन्‍हें कुछ फिल्‍मों से निकाला भीगया है। साथ ही उन्होंने फिल्‍म सेट्स पर सिक्योरिटी की कमी पर भी बात की।

स्‍वरा भास्‍कर ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था, ‘हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे और मैं इंडस्‍ट्री में अभी काफी नई थी। इस‍ फिल्‍म के डायरेक्‍टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट कर के परेशान कर दिया था।

वह पूरे दिन मेरा पीछा करता था और रातभर मुझे फोन करता था। मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्‍टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा। पहले ही हफ्ते में वह प्‍यार और सेक्‍स की बातें करने लगा और एक रात वह शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा। यह सब बहुत डरावना था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ▓Óñ«Óñ¥Óñ¿ ÓñòÓÑÇ ÓñçÓñ© Óñ╣Óñ┐Óñ░ÓÑïÓñêÓñ¿ ÓñòÓñ¥ Óñ¿Óñ╣Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ¥ ÓñÁÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»ÓÑï Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ▓ÓÑÇÓñò, Óñ©ÓÑïÓñÂÓñ▓ Óñ«ÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¬Óñ░ Óñ«ÓñÜÓñ¥ Óñ╣ÓñíÓñ╝ÓñòÓñéÓñ¬

--Advertisement--