नई दिल्ली ।। नब्बे के दशक की चर्चित हीरोइन सोनू वालिया 19 Februaryको अपना 53वां Birthday Celebrate कर रही हैं। Modeling से करियर शुरूआत करने वाली सोनू ने 30 से भी अधिक फिल्मों में कार्य किया है।
खून भरी मांग’ जैसी चर्चित फिल्म में काम कर चुकी सोनू वालिया अचानक से ही Bollywood से गायब हो गई थीं। काफी वर्षों बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने असफलता का राज खोलते हुए कहा था कि ये सब Bollywood के तीनों खान की वजह से हुआ है।
पढ़िए- ऐश्वर्या खुद से छोटे हीरो के साथ करती हैं Romance तो, ये अभिनेता हो जाता है परेशान
वालिया के अनुसार उन्हें काम इसलिए नहीं मिला। क्योंकि, वो हाइट में तीनों खान्स से लंबी थीं। सोनू का कहना है कि उस समय में लंबी लड़कियों को फिल्में नहीं मिलती थी। हालंकि अब ऐसा नहीं है। गत वर्ष मार्च में सोनू वालिया तब सुर्खियों में आईं जब एक अनजान शख्स सोनू को अश्लील कॉल्स करने के साथ ही गंदे वीडियो भेजने लगा।
पढ़िए- फसल को बुरी नजर से बचाने के लिये किसान ने खेत में लगाया सनी लियोनी का पोस्टर
सोनू के अनुसार, जब उन्होंने कॉलर को चेतावनी दी तो कॉल्स कम होने के बजाय उल्टा और बढ़ गईं। बाद में उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। सोनू को जब शुरू में ये मैसेज मिले तो उन्हें लगा कि कोई फैन होगा जो फ्लर्ट कर रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे उस शख्स ने उन्हें अश्लील जोक्स भेजने शुरू कर दिए। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इसे इग्नोर किया लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने सोनू को सेक्शुअल नेचर वाले फोटोज और मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद उन्होंने फाइनली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पढ़िए- प्रिया प्रकाश बाद सपना चौधरी ने अपनी इन अदाओं से किया सब को घायल, वायरल होने लगा वीडियो
आपको बता दें कि 19 February, 1964 को दिल्ली की पंजाबी फैमिली में जन्मीं सोनू को बतौर लीड actress जब फिल्मों में खास कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में उनके काम की बहुत आलोचना हुई। ऐसे में सोनू ने Bollywood को छोड़ शादी करने का मन बना लिया। उन्होंने NRI (सूर्य प्रकाश) से शादी कर अपना घर बसा लिया और उनकी एक लड़की भी है।
आपको बताते चलें कि सोनू वालिया 1985 में Miss india रह चुकी है। तो वहीं Competition जीतने पर उन्हें जूही चावला ने क्राउन पहनाया, जो उनसे पहले मिस इंडिया थीं। वालिया Psychology में Graduate होने के साथ ही जर्नलिज्म की Student भी रहीं। उन्होंने हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना है’ में भी अभिनय किया है, जो कि शाहरुख खान की शुरुआती फिल्मों में से एक है। इसके बाद वो बड़े पर्दे से गायब ही हो गईं और छोटे पर्दे पर ही नज़र आईं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--