नई दिल्ली ।। अभी हाल ही में Supreme court ने सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इसी के साथ फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने Supreme court के इस फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान की पवित्रता बनाए रखना बहुत जरूरी है। साथ ही मुकेश ने बातों-बातों में सनी लियोनी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि हम Supreme court के फैसले का सम्मान करते हैं। अगर आप सनी लियानी की फिल्म देखने जा रहे हैं तो कैसे हॉल में राष्ट्रगान बजाया जा सकता है।
पढ़िए- ऐश्वर्या राय फिर बनेंगी मां, लेकिन पहले पढ़िए ये खबर
उन्होंने कहा कि Entertainment की जगह पर National Anthem की गरिमा के साथ समझौता हो गया था। मैं Supreme court के फैसले का सम्मान करता हूं। क्योंकि इस फैसले से National Anthem को बहुत सम्मान मिलेगा।
पढ़िए- Bollywood के बाद सनी लियोन ने मारी तमिल फिल्मों में एंट्री, पहली फिल्म का लांच हुआ वीडियो
आपको बता दें कि मुकेश भट्ट, महेश भट्ट के भाई। महेश भट्ट ने ही साल 2012 में सनी लियोनी को फिल्म ‘जिस्म 2’ के साथ Bollywood में लॉन्च किया था। तो वहीं मुकेश भट्ट ने सनी लियोनी के खिलाफ बयान दिया है।
मुकेश भट्ट ने 1990 में पहली बार विनोद खन्ना स्टारर फिल्म ‘जुर्म’ से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था। ‘आशिकी'(1990), ”दिल है कि मानता नहीं'(1991), ‘नाजायज’ (1995), ‘गुलाम'(1998) और ‘संघर्ष’ (1999) जैसी फिल्मों को मुकेश ने प्रोड्यूस किया है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--