नई दिल्ली ।। Bollywood की क्वीन कंगना रनौत अपने पुराने गिले शिकवे भूल कर करण जौहर के शो में आईं। दरअसल, कंगना को टीवी शो ‘द इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में जज के तौर पर बुलाया गया।

कंगना भी इस शो में आईं और जब इस दौरान कंगना से पूछा गया कि करण अपने शो में गेस्ट्स को क्या पिलाते हैं? तो कंगना ने मजाक करते हुए कहा कि करण गेस्ट्स को जहर पिलाते हैं…मुझसे पूछो।
पढ़िए- बेटी जाह्नवी की इस हरकत की वजह से श्री देवी की नींद हराम !
कंगना ने शो में आने को लेकर कहा कि करण मेरा स्वागत कर रहे हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि मेरे अंदर इतनी काबिलियत है कि मैं ऐसे स्टेज पर जाऊं। किसी ने मेरे लिए दरवाजे नहीं खोले, लेकिन मैंने खुद अपनी मेहनत और काबिलियत से अपने लिए खुद दरवाजे खोले हैं। शो के दौरान कंगना और करण दोनों ने खूब मस्ती की।

आपको बता दें कि इससे पहले जब करण से पूछा गया था कि वो शो में कंगना को बुलाएंगे, तो उन्होंने कहा था, हम चाहते हैं कि वो आएं और हम बड़े प्यार और इज्जत से उनका स्वागत करेंगे।
_2140722144_100x75.jpg)
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)