नई दिल्ली ।। बिग बॉस कंस्टेट एवं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों खूब चर्चा में नजर आ रही हैं। बिग बॉस 11 घर में अपने डांस एवं अदाओं से धमाका करने वाली सपना इन दिनों बाहर भी धमाके की तैयारी में लगी हुई थीं।

अभी हाल ही में उन्होंने ये धमाका कर भी दिया है और प्रिया प्रकाश के वीडियो के बाद अब सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। सपना ने अपने फैंस को Valentine gift दे दिया है। गुरुवार को सपना का एक नया आइटम सॉन्ग लॉन्च हुआ है।
पढ़िए- SOCIAL MEDIA : पंजाबी गाने पर हनीप्रीत के SEXI-डांस का VIDEO हो रहा है VIRAL
जिसमें सपना टल्ली होकर सभी के होश उड़ाती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, सपना बिग बॉस से बाहर आने के बाद से Bollywoo में एंट्री का ट्राई कर रही थीं और आखिरकार उन्हें ये मौका मिल ही गई। Bollywood फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में सपना आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि सपना चौधरी का ये आइटम सॉन्ग रिलीज हो गया है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ‘हट जा ताऊ पाछे’ में सपना टल्ली होकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। आप भी देखिए वीडियो-
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/national-crime-news-physical-relationship-between-becoming-two-husbands-from-two-women-to-4-years-is-like-this/
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)