नई दिल्ली ।। अभी हाल ही में Bollywood actress श्रीदेवी मुंबई में हुए प्रोग्राम
में अपने पति बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान श्रीदेवी ने पिंक कलर का
शिमरी जंप शूट पहना हुआ था।
हमेशा की तरह श्रीदेवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनके चेहरे पर कुछ
ऐसा था जो बार-बार ध्यान खींच रहा था, वो थे उनके होठ। श्रीदेवी के होठ बिगड़े
हुए दिख रहे थे। उनके होठों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सर्जरी कराई है।
पढ़िए- OMG ! इस एक्टर की मां ने दी थी ये बड़ी नसीहत, जिस बात का इन्हें आज भी हैं पछतावा
इस वजह उनके होठों में सूजन आ गई है। अब श्रीदेवी की सूजे होठ वाली तस्वीरें
social media पर तेजी से वायरल हो रही है। Bollywood actress चाहकर भी
कुछ नहीं छिपा पाते।
श्रीदेवी के होठों के बारे में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बात कर रही है। इससे पहले श्रीदेवी
नाक की सर्जरी को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। लेकिन तब उन्होंने इस सर्जरी की
बात को झूठा बताया था।
तो वहीं एक वेबसाइट से बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा था कि नहीं, मैंने कोई सर्जरी
नहीं करवाई। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि वो अपने काम से मतलब क्यों नहीं रखते।
वो अपना मुंह बंद क्यों नहीं करते। मैं एक व्यवस्थित जिंदगी जीती हूं। मुझे सर्जरी की
कोई जरूरत नहीं है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--