नई दिल्ली ।। टीवी सीरियल (छोटा पर्दा) ‘FIR’ में हरियाणवी इंस्पेक्टर ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार से चर्चित हुईं कविता कौशिक आज कल अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसके साथ कविता अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों को भी शेयर कर रही हैं। कविता ने कई बिकिनी तस्वीरें शेयर की। लेकिन अपनी एक बिकिनी फोटो के साथ कविता ने ऐसा कैप्शन लिखा है जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे वाह।
इसलिए है परेशान
पढ़िए- Bollywood के इन तीन खान ने मिलकर तबाह किया इस हीरोइन का करियर
पढ़िए- ऐश्वर्या खुद से छोटे हीरो के साथ करती हैं Romance तो, ये अभिनेता हो जाता है परेशान
आपको बता दें कि कविता ने बिकिनी तस्वीरें शेयर करने के साथ लिखा है कि हर लड़की जो बिकिनी पहनना चाहती है कहीं न कहीं अपनी शरीर की वजह से झिझकती है। वो अपने शरीर के फैट एवं दाग-धब्बे, बर्थ मार्क को लेकर बहुत परेशान रहती हैं और इसी वजह से वो बिकिनी पहनने से कतराती हैं। हर लड़की, महिला के लिए मैसेज दिया।
दिया ये संदेश
https://www.instagram.com/p/Bfdl_fUAQSp/?utm_source=ig_embed
उन्होंने ने लिखा कि उनके शरीर पर भी मार्क्स हैं, लेकिन उन्होंने फिर बी बिकिनी पहनी है। कविता ने ये भी लिखा कि हमारी तस्वीरों के लिए Photoshop की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने हर लड़की, महिला के लिए संदेश दिया कि सभी को जैसी वो हैं, उसें खुश रहना चाहिए एवं अपने शरीर को लेकर Proud Feel करना चाहिए।
पढ़िए- प्रिया के Video को देखकर इस मुख्यमंत्री ने Facebook पर जारी किया सरकारी फरमान, दिया ये बयान
https://www.instagram.com/p/BfbChbMAyRx/?utm_source=ig_embed
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--