img

नई दिल्ली ।। Bollywood की ‘चांदनी’ अभिनेत्री श्रीदेवी का भोजपुरी फिल्‍मों से कोई सीधा संबंध नहीं रहा है, लेकिन उनका जलवा भोजपुरी फिल्‍मों में भी खूब रहा। आलम ऐसा रहा है कि भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों में ही नहीं, सितारों में भी श्रीदेवी का क्रेज रहा।

आपको बता दें कि प्रशंसकों ने भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े को ‘भोजपुरिया श्रीदेवी’ का उपनाम दे दिया तो अभिनेत्री मधु शर्मा बचपन से ही श्रीदेवी की जबरदस्‍त फैन रहीं हैं। इस कारण श्रीदेवी के निधन से भोजपुरी फिल्‍म Industry में भी शोक की लहर है।

पढ़िए- श्रीदेवी की मौत को लेकर परिवारवालों ने उठाये ये सवाल, इस खास मेडिसिन ने ली…

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री पाखी हेगड़े भोजपुरी की श्रीदेवी के नाम से फेमस हैं। मनोज तिवारी की फिल्‍म ‘भईया हमार दयावान’ से भोजपुरी फिल्म में आईं पाखी ने अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में भी काम किया है। पासी ने भोजुपरी सुपरस्टार ‘निरहुआ’ के अपोजिट ‘निरहुआ रिक्शावाला’, ‘जिगरवाला’ व ‘राजा बाबू’ जैसी अनेक सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है। उनकी और भी कई फिल्‍में चर्चित रहीं हैं।

upkiran.org की खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें

 ताइक्‍वांडो में ब्‍लैक बेल्‍ट मधु फिल्‍मों में रोमांस के साथ Action का तड़का भी खूब लगाती हैं। उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘पांडु’ में खुद ही Action सीन किया था। मधु शर्मा को भोजपुरी फिल्मों में कलाकारी (अभिनेय) के लिए ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड’ से सम्‍मानित किया जा चुका है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¥ÓñçÓñ▓ÓÑçÓñéÓñƒ Heart Attack ÓñòÓÑÇ Óñ¬Óñ╣ÓñÜÓñ¥Óñ¿ ÓñçÓñ© ÓññÓñ░Óñ╣ ÓñòÓñ░ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñåÓñ¬, Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ┐Óñ¿ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñòÓñ░ Óñ¬Óñ¥Óñê ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ, Óñ¬ÓÑØÓñ┐ÓñÅ ÓñûÓñ¼Óñ░

 

--Advertisement--