img

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के संबंधों को बड़ा बयान दे दिया है। आज अखिलेश कन्नौज पहुंचे हुये थे। कन्नौज में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भेंट की। वहीँ मीडिया से बात करते हुये अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि “हमारी दोस्ती तो आगे भी रहेगी लेकिन उनको अपने अन्य सहयोगी दलों का सम्मान करना चाहिए।”

www.upkiran.org

कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि कि “दोस्ती अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह है।” अखिलेश ने कहा कि “कांग्रेस से हमारा गठबंधन विधानसभा चुनाव का था मगर उनसे दोस्ती आज भी है। मगर कांग्रेस को गठबंधन के मामले में बेहतर बनना होगा।” अखिलेश यादव ने कहा कि “अगर कांग्रेस को ये बात समझ में आती है तो हमारी बात लंबे समय तक चलेगी। कांग्रेस भी अगर अन्य दलों का सम्मान करेगी तो सभी के लिए अच्छा होगा।”

लोकसभा चुनाव से पहले सपा से इन नेताओं की होगी छुट्टी, अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला

अखिलेश यादव ने आज कन्नौज में सपा के नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आदेश दिया। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि गंगा नदी तो अब काली नदी हो गयी है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

UPSIDC-MD ने Investor summit से पहले किया खेल, जिससे मिला पैसा उसी की निकाली लाटरी

बैंक घोटालों पर अखिलेश ने कहा कि “गरीबों का पैसा उन्हें नहीं बल्कि देश के अमीरों को मिल रहा है। पीएम मोदी ने कन्नौज में कहा था कि “गरीबों के खाते में रुपये आयेंगे मगर यहाँ तो उल्टा हो गया। जो पैसा गरीबों का था, वह देश के बड़े लोग लेकर बाहर भाग गये हैं।”

ÓñçÓñ© Óñ©ÓÑïÓñÂÓñ▓-ÓñçÓñéÓñ£ÓÑÇÓñ¿Óñ┐Óñ»Óñ░Óñ┐ÓñéÓñù Óñ©ÓÑç Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñªÓÑçÓñùÓÑÇ BJP ÓñòÓÑï ÓñòÓñ░Óñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñÂÓñ┐ÓñòÓñ©ÓÑìÓññ, Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« ÓñöÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñòÓñ¥ ÓñÜÓñ░ÓñûÓñ¥ ÓñªÓñ¥ÓñéÓñÁ

--Advertisement--