डेस्क।। हड़ताल के बारे में आपने सुना होगा लेकिन ऐसी हड़ताल के बारे में आपने पहले कभी न सुना हो। ब्रिटेन की जेल में एक कैदी की जिद का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कैदी के वकील ने कोर्ट में चिंता जाहिर करते हुये बताया कि उसके क्लाइंट की कभी भी मृत्यु हो सकती है। लमार चैंबर्स नाम के कैदी 37 दिनों से टॉयलेट न जाने की हड़ताल पर है, लेकिन अब उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी है।
साउथ लंदन के ब्रिक्सटन में रहने वाले इस शख्स को ड्रग्स लेकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया था। पुलिस को उस पर ‘क्लास-ए ड्रग्स’ बेचने का भी शक था जिसके बाद कार चेज में उसे गिरफ्तार किया गया। हालाँकि अब इस शख्स ने खुद की ऐसी हालत कर ली है कि उसकी कभी भी मृत्यु हो सकती है।
पढ़िए- पीएम मोदी को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर महानायक अमिताभ बच्चन ने लगाए इस तरह ठहाके
आरोपी के वकील का कहना कि जिस जगह लमाऱ को रिमांड पर रखा गया है, वहाँ किसी को भी ज्यादा दिन तक नहीं रखा जा सकता। इसके अलावा चौबीसों घंटे लमार के साथ दो पुलिस ऑफिसर अंदर रहते हैं, ऐसे में उसके पास कोई ‘प्राइवेसी’ नहीं है। इसी वजह से उसने परेशान होकर अब टॉयलेट न जाने का निर्णय लिया है।
वकील ने उसकी जिंदगी का हवाला देते हुये कहा कि “मैं कोई मानवधिकार का वकील नहीं हूँ। मुझे मालूम है कि ये उसकी खुद की जिद है। लेकिन बात जिद की नहीं, उसकी जिंदगी की है, जो अब खतरे में पड़ चुकी है।” इस बात को लेकर कोर्ट में काफी देर तक बहस चली लेकिन जज का मानना था कि आरोपी की जिंदगी को कोई इतना बड़ा खतरा नहीं है, जैसी दलील दी जा रही है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--