महंगाई के कारण यहाँ दूध बिक रहा है 80 हजार रूपये लीटर और मीट बिक रहा है 3 लाख रूपये
प्रति किलो। दुनिया में सबसे बड़ा तेल भंडार रखने वाले देश वेनेजुएला की हालत इन दिनों इस
कदर खराब हो चुकी है कि लोग देश छोड़कर पड़ोसी देशों में भाग रहे हैं। वहीं दोनों एक दूसरे के
आमने सामने खड़े हो गये हैं। कोलंबिया ने हालात को काबू करने में दूसरे देशों से मदद की
अपील की है।
www.upkiran.org
दक्षिणी अमेरिका के देश वेनेजुएला के लोग इन दिनो भीषण महंगाई की मार झेल रहे हैं।
महंगाई ने लोगों को जीना इस कदर मुश्किल कर दिया है कि पड़ोसी देश कोलंबिया ने दावा
किया है कि उसके यहां करीब 10 लाख लोगों शरण ले चुके हैं।
फर्जी खबर से भड़के UAE ने भारतीय मीडिया को दी कड़ी चेतवानी
अब कोलंबिया में शरणार्थियों की संख्या बढ़ने से यहाँ खाद्यान्न का संकट गहरा गया है। दवाओं और डॉक्टरों की भारी कमी भी देखने को मिल रही है। सरकार लोगों को सलाह दे रही है कि वह दूसरे देशों में अपना इलाज करायें। बताया जा रहा है वेनेजुएला काफी समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
इन महिला सैनिकों ने कहा, बन्दूक चलाने से ज्यादा करना पड़ता है सेक्स
यहां की मुद्रा की कीमत तेजी से गिरने के कारण एक लीटर दूध की कीमत 80 हजार रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं स्थानीय करेंसी की कीमत गिरने के कारण एक ब्रेड भी हजारों रुपये में मिल रहा है।
किडनैप कर इस महिला मॉडल को सोशल मीडिया पर कर दिया नीलाम, फिर किया ये हाल
माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमत भारी गिरावट के चलते वेनेजुएला की हालत खस्ता हुई है। खबरें हैं कि यहां मीट की कीमत तीन लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
http://upkiran.org/national-crime-news-physical-relationship-between-becoming-two-husbands-from-two-women-to-4-years-is-like-this/
--Advertisement--