नई दिल्ली ।। Porn sites पर सबसे अधिक ट्रैफिक भारतीयों का ही आता है लेकिन भारत में इस पर बात आज के दौर में बात करना अभी भी टैबू है। Adult Movie को भारत में ‘ब्लू फिल्म’ कहा जाता है लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों? इसके पीछे 3 बड़े कारण हैं, जो हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
1. लो टिंट
पहले Porn Industry में फिल्मों का बजट बहुत कम हुआ करता था, इसलिए डायरेक्टर्स ने ब्लैक एंड व्हाइट रील को कलर्ड में तब्दील करने के लिए आसान और सस्ते तरीके अपनाए। इसी के चलते मूवी प्रिंट पर ब्लू टिंट नोटिस होते हैं और शायद इसी वजह से इन फिल्मों को Blue films कहते हैं।
पढ़िए- इन महिला सैनिकों ने कहा, बन्दूक चलाने से ज्यादा करना पड़ता है सेक्स
2. Blue law
50 से 60 साल पहले तक कई राज्यों में ‘Blue law’ यानी ‘ब्लू कानून’ हुआ करता था। इसके अनुसार रविवार के दिन कई बिजनेस ऑपरेट करने की परमिशन नहीं हुआ करती थी। इसी वजह से रविवार को ब्लू मूवीज भी नहीं दिखाई जाती थी।
पढ़िए- भोजपुरी फिल्मों में सेक्सी सीन से मशहूर होती ये हिरोइनें आज हैं चर्चा में, देखें तस्वीरें
3. वीसीआर की पॉलिथिन
शुरुआत में वीसीआर का ही ट्रेंड हुआ करता था। उस समय वीडियो स्टोर्स नॉर्मल वीसीआर कैसेट्स को सिंपल पॉलिथिन में दिया करते थे लेकिन Porn films के लिए ब्लू पॉलिथिन ही यूज की जाती थी ताकि कलर के जरिए आसानी से पहचान की जा सके।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--