नई दिल्ली ।। भारत समेत अन्य देशों में कड़ाके की ठंड पड़ रहीं हैं। इस बीच कड़ाके की ठंड से जूझ रहे अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक मगरमच्छ नजर आ रहा है जो कि ठंड की वजह से नदी में जम गया है। आपको बता दें कि पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका में इस वक्त काफी ठंड पड़ रही है। ठंड का आलम ये है कि नदियां जम गई हैं जिसकी वजह से नदी में मगरमच्छ भी अंदर ही जम गया है, केवल उसका मुंह बाहर नजर आ रहा है।
पढ़िए- ये हैं जनरेशन गैप की कुछ फनी तस्वीरें जो कर देंगी आपको लोट-पोट !
शेलोट रिवर स्वैम्प पार्क ने अपने फेसबुक पेज पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें चारों तरफ सिर्फ बर्फ नजर आ रही है और बीच में मगरमच्छ फंसा हुआ है। इस वीडियो में एक शख्स पीछे से वहां का हाल बयां करता नजर आ रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि आपने कभी सोचा है कि ठंड में मगरमच्छ किस तरह जिंदा रहते हैं?
https://www.facebook.com/shallotteriverswamppark/videos/767656473434331/
पार्क ने ब्लॉगस्पॉट में एक पोस्ट में कहा है कि मगरमच्छ -40 डिग्री के तापमान में भी जिंदा रह सकते हैं। हालांकि ठंड के समय में वो ज्यादातर नींद की मुद्रा में ही रहते हैं।
_198248246_100x75.png)
_1722782038_100x75.png)
_112347108_100x75.png)
_1452953741_100x75.png)
_1552040195_100x75.png)