img

नेशनल डेस्क ।। LPG सबसिडी में निकट भविष्य में 30 प्रतिशत की कमी करने की कोशिश में सरकार जल्द मेथेनॉल मिली हुई LPG पेश करेगी। अनुमान है कि ऐसा करने से LPG के एक सिलैंडर की कॉस्ट 100 रुपए घट जाएगी। सरकार इस बीच कोयले से मेथेन के उत्पादन पर जोर दे रही है।

वित्त वर्ष 2019 के बजट में अनुमान लगाया गया था कि LPG सबसिडी 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की होगी। सरकार ने मेथेन उत्पादन के लिए कुछ खास कोयला खदानें एलोकेट की हैं। इससे पहले नीति आयोग ने देश के लिए एक मेथेनॉल इकॉनोमी का रोडमैप पेश किया था जिसमें ऑटोमोटिव और हाऊसहोल्ड सैक्टर दोनों पर जोर था। इसका मकसद भारत के बढ़ते फ्यूल इम्पोर्ट बिल को कम करना है।

पढ़िए- जानिए भगवान शिव को क्यों कहा जाता है महाकाल, जानकर उड़ेंगे होश

एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि नीति आयोग की निगरानी में इस पायलट प्रोजैक्ट तहत 20 प्रतिशत मेथेनॉल को LPG में मिलाया जाएगा, जैसा कि अन्य देशों में किया गया है। इस संबंधी निर्णय हाल में नीति आयोग और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच मीटिंग में किया गया था। अभी-सभी LPG कंज्यूमर्स को मार्कीट प्राइस पर इसे खरीदना होता है। हालांकि सरकार प्रति परिवार हर साल 14.2 कि.ग्रा. के 12 सिलैंडरों पर सबसिडी देती है। सबसिडी की यह रकम सीधे यूजर के बैंक खाते में जाती है।

नीति आयोग के मेथेनॉल इकॉनोमी रोडमैप अनुसार देश में अगर ट्रांसपोर्टेशन और कुकिंग में 15 प्रतिशत ब्लैंडेड फ्यूल का भी उपयोग होने लगे तो साल 2030 तक क्रूड इम्पोर्ट में 100 अरब डॉलर सालाना की कमी आ सकती है। योजना यह है कि आसानी से मिलने वाले कम क्वॉलिटी के कोयले और अन्य जैव संसाधनों से मेथेनॉल बनाया जाए।

मेथेनॉल की सिंथैटिक मैन्युफैक्चरिंग पहले से चल ही रही है। कोयले से उत्पादन करने पर आने वाले दिनों में मेथेनॉल की बढ़ती मांग पूरी की जा सकेगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कोयले से मेथेनॉल के कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए पुणे, हैदराबाद और त्रिची में 100 करोड़ रुपए से शोध एवं अनुसंधान परियोजनाएं चला रहा है। इसके अलावा वैस्ट बंगाल और झारखंड में मेथेनॉल के कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए पायलट प्रोजैक्ट चल रहा है। दोनों राज्य सरकारों ने इस काम के लिए एक कोयला खदान आबंटित की है।

फोटो- फाइल

--Advertisement--