नई दिल्ली ।। मध्य प्रदेश के मुरैना में आयोजित दंगल में पहलवानों की कुश्ती के बीच 1 महिला रेसलर ने पुरुष पहलवान को लड़ने की चुनौती दे दी। उसके बाद Male पहलवान ने चुनौती स्वीकार की, लेकिन दोनों की कुश्ती बराबर रहीं। तो वहीं महिला पहलवान ने Male पहलवान से कुश्ती हार गई, लेकिन उसने फाउल का आरोप भी लगाया। इसके बाद भी उसे हारा हुआ माना गया।
आपको बता दें कि कुश्ती का यह आयोजन मुरैना में शुक्रवार को हुआ था। स्टेडियम में आयोजित देश के कई शहरों से पहलवान कुश्ती लड़ने आए थे। हालांकि मुख्य कुश्ती दिल्ली के पहलवान वरुण और हाथरस के हरिकेश के बीच हुई और दोनों बराबर रहे।
पढ़िए- शर्मनाक: मुख्यमंत्री के जाते ही आदिवासी कन्याओं को मिले तोहफ़ों को अधिकारियों ने छीना
इसी कुश्ती के बीच आगरा की महिला रेसलर भारती ने चैलेंज किया कि कोई भी पुरुष उससे कुश्ती लड़ सकता है। जींगनी के रोहित पहलवान ने चुनौती स्वीकार की और दोनों लड़े। तो वहीं भारती ने रोहित को जमकर परेशान किया एवं कई दांव लगाकर उसे हैरान कर दिया। हालांकि दोनों एक-दूसरे को हरा नहीं सके और मुकाबला बराबरी का रहा।
पढ़िए- छात्रा को टीचर ने टॉयलेट में दबोचकर किया रेप, फिर छात्रा ने उठाया ये कदम
इसके बाद जबलपुर की शिवानी ने भी भिंड के गजेन्द्र से कुश्ती लड़ी। इसमें गजेन्द्र ने शिवानी को हरा दिया। तो वहीं पहलवान शिवानी का कहना था कि कुश्ती के दौरान फाउल हुआ है और यह कुश्ती दोबारा होनी चाहिए, लेकिन रैफरी तैयार नहीं हुआ और गजेन्द्र को जीता हुआ घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि इस कुश्ती का रोमांच इतना था कि हजारों लोग देखने के लिए घंटों स्टेडियम में बैठे रहे। अंतिम मुकाबले में दिल्ली के पहलवान को 1 लाख रुपए मिले।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--