नई दिल्ली ।। वैसे तो social media पर दोस्ती होना और दो दोस्तों के बीच प्रेम प्रसंग होने बहुत आम बात हो चली है। लेकिन एक युवक को social media से पुलिसकर्मी से प्रेम प्रसंग बनाना भारी पड़ गया और सच्चाई सामने आने पर युवक को जान से हाथ धोना पड़ा।
मामला चेन्नई के विरुद नगर जिले का है। यहां 22 साल का एक लड़का एक पुलिस वाले से लड़की बनकर बात कर रिझाने की कोशिश में लगा था। लड़का पुलिसकर्मी के साथ ऐसा इसलिए कर रहा था कि उसे फंसाकर पैसे ऐंठे जाएं। जिसकी बाद में हत्या कर दी गई।
पढ़िए- कोतवाल साहब का महिला सिपाही के साथ चल रहा था चक्कर, पति ने जारी कर दिया VIDEO!
तो वहीं मामले में पुलिस ने बताया है कि 32 वर्षीय सिपाही कनन कुमार इनोरे थाने में तैनात था। उसके खिलाफ 3 अपराध दर्ज हो चुके हैं और वह मौके से फरार है। पुलिस ने उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ एस अय्यानार की हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवक की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपियों यह भी बताया कि युवक ने किस तरह से उनके दोस्त सिपाही को फंसाया था। अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि जिस युवक की हत्या की गई वह बच्चों को पढ़ाता था और लड़की के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया था।
पढ़िए- सिपाही ने शादी का वादा कर बनाये अवैध-संबंध, अब मिल रही है जान से मारने की धमकी
आरोपी सिपाही कुमार से फेसबुक से दोस्ती की थी। कई बार उसने वॉइस चैटिंग भी की लेकिन अपनी आवाज बदलकर बात करता था। इससे सिपाही को भरोसा हुआ कि वह जिस शख्स से प्यार करता था वह वास्तव में महिला ही है।
तो वहीं हाल ही में सिपाही की छुट्टियां पड़ी तो वह उस युवक से मिलना चाहा जिसको महिला समझा हुआ था। इस पर युवक ने मिलने से इनकार कर दिया तो उसे शक हुआ।
पढ़िए- दरोगा को लोगों ने गिरा-गिराकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस अब…
इसके बाद सिपाही ने अपने दोस्तों की सहायता से युवक के बारे में पता किया तो हकीकत जानकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस पुलिसवाला बहुत परेशान हुआ और खुद को ठगा हुआ महसूस किया। इसके बाद परेशान सिपाही कनन कुमार ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की।
सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसे के दोस्त उसे अस्पताल में देखने आए। यहीं पर सभी ने आरोपी से बदला लेने का प्लान बनाया। इसके तीनों लोगों ने एक दिन युवक अय्यानार का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या का मुख्य आरोपी सिपाही पिछले 12 December से मेडिकल लीव पर था।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--