नई दिल्ली ।। आपने बहुत सी अजीबोगरीब शादियां देखी होंगी, लेकिन ऐसी शादी नहीं देखी
होगी। एक 83 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की लड़की से शादी की और यहीं नहीं इस शादी
कारण जो भी सुन रहा है वह भी हैरान कर देने वाली है।
जानकारी के अनुसार, मामला सैमरदा गांव के रहने वाले 83 वर्षीय सुखराम बेरवा ने अपने
से आधी उम्र से भी छोटी 30 साल की रमेश देवी से दूसरी शादी रचाई है। जिसकी चर्चा खूब
हो रही है।
पढ़िए- महिला को पति के इस काम पर हुआ शक, तो ऐसे काट डाला प्राइवेट पार्ट
आपको बता दें कि सुखराम की यह दूसरी शादी है। इससे पहले वाली शादी से उसके पास
एक पत्नी के मौजूद है लेकिन उससे बेटे का जन्म नहीं हुआ। इसी वजह से सुखराम ने पुत्र
की चाह और वंश आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।
पढ़िए- पत्नी अपने प्रेमी को भेजती थी न्यूड तस्वीरें, खुलासा हुआ तो हुआ पति ने किया ये हाल
तो वहीं इस शादी में बकायदा हिंदू रिति-रिवाजों के मुताबिक सभी रस्में पूरी की गई।
सुखराम की राहिल गांव में बारात भी गई और पंच-पटेलों की मौजूदगी में 30 वर्षीय रमेश
देवी से उसकी शादी रचाई गई।
तो वहीं शादी के मामले में सुखराम और उसकी पत्नी का कहना है कि उनकी संपत्ति का कोई
वारिस हो इसलिए उसने विवाह किया है। सुखराम की शादी में उसकी बेटी, दामाद सहित
अन्य परिजन शादी में शामिल हुए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--