राजस्थान।। दलाल के जरिये शादी करके पंजाब से लायी गयी करमजीत कौर ने
विनोद के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। हालाँकि उसकी मां जसमेर कौर ने
भी अपनी बेटी को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन करमजीत वापस घर
जाने की बात पर अड़ी रही और फिर करमजीत ने विनोद को मंगलसूत्र व चूड़ियां
उतार कर वापस दे दी।
www.upkiran.org
मामला झुंझुनूं के पास बड़ा गांव के नाडी वाली ढाणी का है जहां शादी के 48 दिन
बाद एक दुल्हन पति को मंगलसूत्र और कंगन देकर वापस अपने घर चली गई।
जानकारी के मुताबिक दलालोँ के जरिये शादी करके लायी गयी दुल्हन करमजीत
कौर ने सोमवार को अपने पति विनोद कुमार सैनी को शादी का मंगलसूत्र व
सुहाग की चूड़ी थमायी और वापस अपने घर पंजाब लौट गई।
www.upkiran.org
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में फरार दोनों दलालों को गुढ़ागौड़जी की पुलिस ने अपनी
हिरासत में ले लिया। हालांकि, दोनों दलालों को शांति-भंग के आरोप में गिरफ्तार दिखा
कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जमानत मिल गई। आखिर में दलालों ने
रुपये लौटाने का एग्रीमेंट कर दिया।
www.upkiran.org
सोमवार को उबली का बालाजी पुलिस चौकी में दिनभर जमकर ड्रामा हुआ। रुपये के बदले
शादी करके लायी गयी दुल्हन करमजीत के बाद उसकी माँ जसमेर कौर पुलिस के सामने
आ गई। माँ के सामने आने के बाद करमजीत ने वहां मौजूद पुलिस की मौजूदगी में ही
एफिडेविट पर पति बने विनोद को मंगलसूत्र व चूड़ियां उतार कर दे दी और साथ ही
उसके साथ भी रहने से इंकार कर दिया।

इसके बाद करमजीत अपनी माँ जसमेर कौर के साथ वापस पंजाब लौट गई।पुलिस
ने दोनों दलालों को अपनी हिरासत में ले लिया, जिन्होंने विनोद सैनी की शादी करमजीत
से करवाई थी। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव निवासी बाबूलाल
सैनी व मरोत बगड़ के अनिल शर्मा को बड़ागांव से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

नाडीवाली ढाणी के विनोद सैनी से 1.15 लाख रुपये लेकर शादी करवाने वाले दो
दलाल बाबूलाल सैनी और अनिल शर्मा अब विनोद सैनी को 70 हजार रुपये
लौटायेंगे। सोमवार को समझौता हुआ जिसके अनुसार दलालों ने विनोद सैनी
को मौके पर 10 हजार रुपये नकद दिये। दलाल बाबूलाल सैनी के पुत्र ने 60
हजार रुपये का 15 फरवरी का चेक दिया है। साथ ही, एग्रीमेंट भी लिख कर
दे दिया।
लखनऊ जंकशन पर दो दिव्यांगों का यौनशोषण, महिलायें बोली ‘…ले जाकर क्या…रात भर…’
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के झुंझुनूं के पास बड़ा गांव के
नाडी-वाली-ढाणी का विनोद कुमार सैनी शादी करना चाहता था। उसकी
शादी करवाने के लिये बड़ा गांव निवासी बाबूलाल सैनी व कुलोद के अनिल
कुमार ने उससे एक लाख तीस हजार रुपये मांगे। उसके बाद दोनों ने मिलकर
24 नवंबर 2017 को पंजाब के बठिंडा के फूला गांव की करमजीत कौर पुत्री
बलदेव जटसिख के साथ विनोद की शादी दोरासर के बालाजी मंदिर में करवा
दी। शादी की नोटरी भी वाकायदा गवाहों की मौजूदगी में बनवायी गयी।
गैंगरेप से आहत नाबालिग ने खुद को किया आग के हवाले, अप्रैल में थी शादी
विनोद द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उसने दलाल को एक लाख 15
हजार रुपये दे दिये। शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक
8 जनवरी यानि शादी के 48 दिन बाद, रात के समय पानी की बाल्टी भरकर
लाने को कहकर करमजीत घर से निकल गई। जब वो काफी देर तक घर वापस
नहीं लौटी तो घरवालों ने उसे ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन सारी रात ढूंढने के
बाद भी दुल्हन नहीं मिली। ढाणी के सभी गांव वालों ने अपने स्तर पर उसकी
खोजबीन की।
UP : 3 लोगों ने पहले नाबालिग छात्रा का किया गैंगरेप, फिर बनाया वीडियो
इसके बाद किसी ने दुल्हन के दलाल बाबूलाल सैनी के घर होने की सूचना दी।
उसके बाद गांव वाले उसे दलाल के घर से पकड़ कर वापस ले आये। जब गांव
वालों ने करमजीत से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि उसे
मात्र 45 दिन ही रहने के लिए लाया गया है। 45 दिन पूरे होने के बाद भी वो
वहां तीन और रुकी। उसने यह भी बताया कि उसे पैसों के बारे में उसे कोई
जानकारी नहीं है। इसके बाद विनोद ने गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट कर दी।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में सारा खुलासा हो गया।
झांसा देकर पहले कार में बैठाया फिर चलती गाड़ी में कर दिया गैंगरेप
पंजाब के बठिंडा के फूला गांव की रहने वाली करमजीत की माँ जसमेर कौर
ने बताया कि उसे मनजीत कौर से उसकी धर्म-बहन ने मिलवाया था। मनजीत
ने ही करमजीत की दोबारा शादी करवाने की बात कही और इसपर वो बेटी को
लेकर पिलानी आयी थी। फिर माँ-बेटी को दलाल बड़ागांव लेकर आये और वहां
होने विनोद से उसकी शादी करवा दी।
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)