पटना।। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें अब बढ़ सकती हैं। CBI की स्पेशल कोर्ट कल 23 DECEMBER को देवघर कोषागार के मामले RC 64A/96 में अवैध निकासी पर अपना फैसला सुनाएगी।
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बात करते हुए कहा, ‘कल चारा घोटाले के एक मामले में फैसला आना है मगर मुझे कोई टेंशन नहीं है। मैं सदैव मुस्कुराता रहता हूं। मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। जिस तरीके से 2जी घोटाले में साबित हो गया है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं उसी तरीके से चारा घोटाले का भी मामला है।’
www.upkiran.org
BJP ने CONGRESS के खिलाफ माहौल
लालू ने आगे कहा कि, ‘2जी मामले में CAG और BJP मिली हुई थी। CAG और BJP ने झूठा केस करके CONGRESS और DMK के नेताओं को 2जी केस में फंसाया। 2जी घोटाले मामले में BJP ने CONGRESS के खिलाफ माहौल बनाया और उनके प्रति घृणा का भाव बनाया और फिर सत्ता में आए।
यह भी पढ़ें. कांग्रेस की कमान मिलने के बाद, राहुल गाँधी ने पार्टी को दिया ये गुरु मंत्र
जहां हाथ डालो घोटाला ही घोटाला है
BJP अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के ऊपर भी व्यापम घोटाले का आरोप लगा मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बिहार में भी घोटाला पर घोटाला हो रहा है सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, जहां हाथ डालो घोटाला ही घोटाला है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे खिलाफ चारा घोटाले मामले में कोई दम नहीं है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मेरी पार्टी और ज्यादा मजबूत हो रही है। अगर मगर सवाल कि मैं चिंता नहीं करता। मुझे उम्मीद और भरोसा है कि चारा घोटाले मामले में मैं बरी हो जाऊंगा।’
हमें उम्मीद है कि हमें कोर्ट से न्याय मिलेगा
BJP पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि,’BJP जानती है कि लालू प्रसाद यादव को पब्लिक में नहीं हराया जा सकता है इसीलिए वह लोग कोर्ट का सहारा लेते हैं। BJP वाले कोर्ट को मिसलीड करते हैं और फर्जी मुकदमा दायर करके हम लोगों को फंसाते हैं। BJP ने मुझे चारा घोटाले मामले में फंसाया है।
मामले पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। लालू जी को षड्यंत्र के तहत चारा घोटाले मामले में फंसाया गया है और हमें उम्मीद है कि हमें कोर्ट से न्याय मिलेगा।’
--Advertisement--