लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़को का बुरा हॉल है। ताजा मामला लखनऊ के मोहान मलिहाबाद की है। जहां सड़क पर चलना भी मुश्किल है। मलिहाबाद और मोहान के लोगों ने सड़क पर उतर कर इसका विरोध जताया है। लेकिन सरकार पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि दो पहियों वाहनों से चलना खतरे से खाली नही है।
पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
नाराज लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर जगह-जगह गड्डे होने से छोटे-बड़े वाहनों को गुजरने में काफी दिक्कत होती है। इससे कई बार वाहन चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। पहले भी शिकायत की तब भी सड़क निर्माण नहीं कराया गया।
यह भी पढ़े. भाजपा सहित कई दलों के पूर्व विधायक और नेता सपा में हुए शामिल
मलिहाबाद और रहिमाबाद में जर्जर सड़क निर्माण न होने से लोग भड़क गये। मंगलवार को नाराज लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत मोहान-मलिहाबाद की 18 किलोमीटर लंबी सड़क में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशालालपुर मलिहाबाद से कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा मोहान तक के बीच की छह किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क बनवाने के लिये अब टैम्पों चालक व यात्रियों ने अब आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है।
प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग
इस समस्या को प्रकाशित किये जाने के बाद सोमवार को कई टैम्पों चालक व यात्रियों ने मोहान-मलिहाबाद रोड पर प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की। टैम्पो चालक नफीस, कल्लू, जब्बार, अनिल, लतीफ, शफीक, रामकुमार, सर्वेश यादव व राजाराम आदि ने बताया कि करीब 15 वर्षों से यह सड़क जर्जर है। दैनिक यात्री कपिल यादव,आंशू मिया,अंकित,अंशू मौर्य, शैलेष गौतम भी मौजूद थे।
साभार: हिंदुस्तान
--Advertisement--