नई दिल्ली ।। India और Lanka के बीच कटक में खेले गये T-20 मैच में भारत ने 93 रनों से जीत दर्ज की। तो वहीं इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान M.S. धोनी ने 1 बार फिर दमदार प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि धोनी ने बैटिंग करते हुए Not out 39 रन बनाये। तो वहीं फील्डिंग में भी अपना कारनामा दिखाया। इस मैच में उन्होंने असेल गुनारत्ने एवं तिसारा परेरा खतरनाक तरीके से स्टम्प किया। उन्होंने 360 कह जाने वाले डीविलियर्स और गिलक्रिस्ट का Record तोड़ा।
इस मैच में धोनी ने एडम गिलक्रिस्ट, एबी डीविलियर्स एवं क्विंटन डीकॉक का record तोड़ दिया। धोनी ने इस मैच में कुल 4 खिलाड़ियों को Out कराया। उन्होंने 2 खिलाड़ियों को स्टम्प जबकि 2 खिलाड़ियों को कैच आउट किया।
पढ़िए- भारत-श्रीलंका का पहला T-20 आज, रोहित और धोनी बना सकते हैं ये Record
इससे धोनी सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने के मामले में पहले 1 पर आ गये हैं। धोनी ने 3 बार चार या इससे ज्यादा खिलाड़ियो को 1 पारी में आउट किया है। आपको बता दें कि धोनी ने इस मैच में कुल 2 खिलाड़ियों को स्टम्प किया। इससे वो T-20 इंटरनेशलन क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।
धोनी ने कुल 83 पारियों में 27 बार स्टम्पिंग की है। तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद ने 57 पारियों में 27 बार स्टम्पिंग की है। उनसे पहले नम्बर पर पाक के कामरान अकमल है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--