img

फतेहाबाद।। शादी दहेज़ के बहुत सारे मामले सामने आते ही रहते हैं लेकिन इस तरह के दहेज की बात

अपने कभी सुनी नहीं होगी। मामला हरियाणा में फतेहाबाद का है जहाँ टोहाना में दहेज में मिला लंगूर

अब दूल्हे राजा की परेशानी का सबब बन गया है। मीडिया में खबरें आने के बाद वन्य-प्राणी विभाग की

टीम दूल्हे के घर पहुंच गई और एक तरफ उसने लंगूर को अपने कब्जे में ले लिया और वहीँ पीपुल्स फॉर

एनीमल की ओर से इस संबंध में शिकायत के बाद वन्य-प्राणी विभाग ने यह कार्रवाई करते हुए दूल्हे के

खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। दूल्हे के ऊपर वन्य प्राणी अधिनियम की धारा-9, 39 व 52 के तहत

मुकदमा दर्ज किया गया है।

www.upkiran.org

निरीक्षक जयविन्द्र नेहरा को मिली शिकायत के आधार पर वन्य-प्राणी की टीम टोहाना निवासी संजय

कुमार के जब घर गई तो उस समय लंगूर घर में खुला घूम रहा था। हालांकि रात को उसे पिंजरे में बंद कर

दिया जाता था। विभाग की टीम ने लंगूर को आजाद कराया और अपने कब्जे में लेकर फतेहाबाद ले आई।

अब लंगूर का चेक-अप कराया जायेगा, यह देखने को कि कहीं उसे प्रताड़ित तो नहीं किया जा रहा था।

https://youtu.be/RhSt3ZWylr0?t=28

उन्होंने यह भी बताया कि इस बात की जांच की जायेगी कि आखिर यह लंगूर संजय के ससुरालवालों को

कहां से मिला है। क्या किसी ने इसे उनको बेचा है, अगर ऐसा है तो संबंधित व्यक्ति पर भी कार्रवाई की

जाएगी। लंगूर को किसी चिड़िया घर भेजा जायेगा। जयविन्द्र नेहरा ने बताया कि लंगूर वन्य प्राणी

अधिनियम की अधिसूचना में अनुसूचित जाति सेक्शन 2 के अंतर्गत आता है। इसे ना तो तंग किया

जा सकता है और ना ही इसे पाला जा सकता है।

प्रिया प्रकाश बाद सपना चौधरी ने अपनी इन अदाओं से किया सब को घायल, वायरल हो..

बता दें कि टोहाना शहर में पूनिया पाईप के नाम से काम करने वाले कर्मवीर पूनिया के बेटे संजय का

विवाह 11 फरवरी को उचाना के गांव डोहानाखेड़ा गांव में चांदीराम की बेटी रीतू से हुआ था। पूनिया

परिवार ने टोहाना में अपने निवास में भैंसें पाल रखी हैं। इन भैंसों के लिए उन्होंने घर पास ही पौने

दो एकड़ जमीन पर पशुओं का चारा बो रखा है। उनके घर पर तो बंदरों की टोली मंडराती रहती थी

और हर समय उनको परेशान करते रहते हैं।

प्रिया के Video को देखकर इस मुख्यमंत्री ने Facebook पर जारी किया सरकारी फरमान, दिया ये बयान

जब उनके बेटे संजय की शादी की तारीख तय करने के लिए उनके ससुर आए तो लंगूर से बंदरों को

भगाने की बात हुई, जिसके बाद उनके पिता ने दहेज के रूप में जूली नाम का लंगूर उन्हें गिफ्ट में दे

दिया। जब यह अनोखा तोहफा घर आया तो मेहमान देखकर चौंक गए। हर जगह इसकी चर्चा हो रही

है। इसने खेतों में अपना काम भी करना शुरू कर दिया था, लेकिन वन्य विभाग को इसकी भनक लग गई।

http://upkiran.org/national-crime-news-physical-relationship-between-becoming-two-husbands-from-two-women-to-4-years-is-like-this/

--Advertisement--