योगी सरकार में राजा भैया की बल्ले-बल्ले, वापस हुआ सालों से जब्त खजाना

img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह पर मेहरबान दिखाई दे रही है। जिसका बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा हैं। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में अपने सालों के सूखे के बाद वापसी की है।

 

योगी सरकार

 

राजा भैया का खजाना वापस

उत्तर प्रदेश के भदरी रियासत के राजा रघुराज प्रताप सिंह का खजाना यूपी सरकार ने साल 2003 में जब्त कर लिया था।इसके बाद लगभग 14 सालों तक यूपी सरकार के पास ये खजाना जब्त रहा था।

मगर अब योगी सरकार के आने के बाद ही भदरी के राजा का ये खजाना उन्हें वापस कर दिया गया है। भदरी के राजा के इस खजाने में 4 बक्सों से भरकर हीरा-पन्ना-मोती और सोने से भरे आभूषण हैं।

 

यह भी पढ़े. इन 4 IPS अफसरों को जबरन रिटायर करेगी योगी सरकार

राजा भैया और मायावती में छत्तीस का आंकड़ा

साल 2003 में उत्तर प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने ये खजाना जब्त करवाया था। उस दौरान राजा भैया और पूर्व सीएम मायावती में छत्तीस का आंकड़ा हुआ करता था।

पुलिस ने राजमहल से खजाना जब्त कर लिया था

उनपर POTA लगवाकर मायावती ने उनके साथ कई साथियों को जेल भिजवा दिया था। इसके बाद 2003 में उनके महल पर छापेमारी कर पुलिस ने राजमहल से खजाना जब्त कर लिया था।

राजा भैया ने सपा को समर्थन दिया

इसके बाद साल 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार आयी और उन पर से POTA हटा लिया गया था। उस दौरान रिकॉर्ड मतों से जीते राजा भैया ने सपा को समर्थन दिया और सरकार में मंत्री बने थे।

अब राजा भैया को खजाना वापस

इसके बाद से ही राजा भैया के खजाने को वापस किये जाने की चर्चाएँ होना शुरू हो गई थी। मगर अब जाकर आयकर विभाग ने राजा भैया को हरी झंडी देते हुए उनका खजाना वापस कर दिया है।

 

फोटो-फाइल

Related News