गोंडा/लखनऊ ।। सूबे की योगी सरकार खाकी वर्दी को चाहे जितने भी सख्ती में रहकर कानून व्यवस्था को सुधारने का पठा पढ़ा ले। लेकिन खाकी धारियों ने सरकार के आदेशों को ठेंगे पर ठेंदा दिखाते नजर आ रहे है।
पढ़िए- आईपीएस अफसर ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
www.upkiran.org
एक ताजा मामला यूपी के गोंडा से सामने आ रहा है। जहां एक बार फिर यूपी खाकी दागदार होती नजर आ रही है। यूपी की खाकी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाने के बाद नोटों की बरसात कर रहे है।
लगाए ठुमके, बरसाए नोट
मिली जानकारी के अनुसार, धानेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर इलाके में एक प्राइवेट कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं को बुलाया गया था। इसी आयोजित कार्यक्रम में मेहमानों के साथ ही पुलिसकर्मी भी पहुंचे। फिर सभी लोगों के खाना खाने के पश्चात बार बालाओं ने डांस शुरू हुआ और इस बीच पुलिसकर्मी ने जमकर ठुमके लगाने के साथ नोटों की बारिश भी की।
पढ़िए- हार्दिक की SEX सीडी के बाद योगी के करीबी मंत्री का ये वीडियो हो रहा वायरल
फिर जब यह मामला एसपी के संज्ञान में आया तो एसपी उमेश सिंह ने सिपाही भास्कर को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड करने के साथ साथ एसपी ने विभागीय कार्रवाई की भी बात कहीं। देखिए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=-XKprtECYdc
वीडियो सोशल मीडियो
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--