ये शख्स अपने आपको समझता हैं यहां का राजा, रहता है रेत के महल में

img

नई दिल्ली ।। आइये आज हम ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहें हैं जो 22 साल से रेत के एक महल में रह रहा है और अपने आपको वहां का राजा समझता है। ब्राजील के रियो डि जेनेरो में एक ऐसा शख्स है जो 22 सालों से दुनिया से अलग एक रेत के महल में रहता है। 44 वर्षीय Marcio Mizael Matolias खुद को राजा समझता है।

हाल ये है कि आसपास के कुछ लोग भी इसे राजा कहने लगे हैं, तो कुछ इसे देखकर सनकी भी कहते हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मार्कियो ने अपनी अनोखी जिंदगी के बारे में इंटरेस्टिंग बातें शेयर की।

पढ़िए- आज हैं बसंत पंचमी, जानिए क्यों मनाया जाता हैं ये त्योहार

मार्कियो ने कहा कि मुझे समुद्र से प्यार है। लोग ऐसे बीच किनारे रहने के लिए जमकर पैसे खर्च करते हैं, बीच किनारे घर खरीदते हैं पर मैं इस सबके बिना भी इसका मजा लेता हूं। इसी वजह से मैं इस रेत के महल में रह रहा हूं। मुझे साफ सुथरे घरों से डर लगता है।

इस बीच पर आने वाले टूरिस्ट्स के लिए मार्कियो किसी Center of Attraction से कम नहीं हैं। इस महल के बाहर उन्हें सिर पर मुकुट लगाए, एक शाही कुर्सी में बैठे हुए देखा जा सकता है।

पढ़िए- OMG ! Big Boss के इस कंटेस्टेस ने कर दी सारी हदें पार, शिल्पा के सामने उतारे कपड़े…

मार्कियो ने बताया कि वह अपने इस रेत के महल को बचाए रखने के लिए इतने सालों से हर दिन इसपर पानी छिड़कता है। जिससे रेत सूखकर बिखर न जाए। इसके अलावा वह इसकी पूरी देखरेख करता है।

मार्कियो का कोई परिवार नहीं है। न ही उसने शादी की है। उसने बताया कि उसे जिंदगी में बस एक ही दिक्कत है, वो है नींद की कमी। कई बार रेत इतनी गर्म हो जाती है कि मार्कियो अपने महल में सो नहीं पाता है। ऐसे में उसे समुद्र किनारे कई जीव-जंतुओं के बीच सोना पड़ता है।

बीच के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि वे मार्कियो को कई सालों से यहां रहते हुए देख रहे हैं। वे भी मार्कियो को ‘द किंग’ कहकर पुकारते हैं। लोगों ने बताया कि वह बस तीन चीजें करते हुए अपनी जिंदगी बिता रहा है, जो है मछली पकड़ना, किताबें पड़ना और गोल्फ खेलना।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑç ÓñªÓÑçÓñ Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñçÓññÓñ¿ÓÑç ÓñøÓÑïÓñƒÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ¬ÓÑêÓñªÓñ▓ ÓñÿÓÑéÓñ« Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñåÓñ¬, Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ┐ÓñÅ ÓñçÓñ¿ ÓñªÓÑçÓñÂÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé

Related News