सीएम योगी के इस मंत्री ने सरकार को दी खुली चुनौती, कहा…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। योगी कैबिनेट के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि मोदी और योगी के राज में भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। आवास और शौचालय गरीबों की योजनायें है, मगर वह रिश्वत देने पर ही मिल रहीं हैं। भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये ही गरीबों ने भाजपा गठबंधन को वोट दिया था पर सरकार गरीबों की ही उपेक्षा करने लगी, नतीजतन उप-चुनाव में वह अलग हो गये। गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव नतीजा सबके सामने है। भाजपा को चेताया अब भी समय है गरीबों को नजरंदाज न करें, वरना रास्ते अलग हो जायेंगे। किसी भी दल को लखनऊ और दिल्ली पहुंचाने की ताकत गरीब के ही पास है।

www.upkiran.org

कैबिनेट मंत्री रविवार को बस्ती के जीआइसी मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित मंडलस्तरीय अति-पिछड़ा, अति-दलित भागीदारी महारैली को संबोधित कर रहे थे। बीजेपी की सहयोगी भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रैली के जरिये न केवल अपनी ताकत का एहसास कराया बल्कि संकेतों में सरकार से नाराजगी भी जता दी। कहा कि राजभर, पाल, प्रजापति, मल्लाह, केवट, धुरिया, खटिक, कुजड़ा, हेला, भंगी, पासी, धोबी, धरिकार आदि पिछड़ी और गरीब जातियों की ताकत को कोई मानने को तैयार नही है। उनका मूलभूत अधिकार उन्हें अभी तक नही दिया गया। एक साल हो गया यूपी में सरकार बने, थाने पर गरीब का मुकदमा तक नहीं लिखा जा रहा है।

अखिलेश यादव ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम योगी से कहा, सरकार चाहे तो दुबारा…

राजभर ने कहा कि अब गरीब सपा, बसपा, भाजपा की रैली में नहीं जायेंगे। जिस दिन गरीब यह करके दिखा देंगे उनके विकास के रास्ते अपने आप खुल जायेंगे और लखनऊ व दिल्ली में बैठी सरकारें गरीबों के लिये सोचना शुरू कर देंगी।

संत-संग्राम: चक्रपाणि ने महंत नरेंद्र गिरी को बताया फर्जी बाबा, कहा “… किसी पर भौंक सकता है।”

मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के 15 दिन बाद से ही ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ वाली कहावत चरितार्थ होने लगी। गरीब भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा दे रहे हैं। गरीबों ने वोट दिया तो उन्हे हिस्सा भी चाहिये। गोरखपुर व फूलपुर के उप-चुनाव में गरीबों ने यह संदेश दे दिया है।

Óñ«Óñ┐ÓñÂÓñ¿ 2019: Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñºÓñ¥Óñ¿Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¬Óñª ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»ÓÑç Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñöÓñ░ Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ»ÓÑç Óñ©Óñ«ÓñØÓÑîÓññÓñ¥, ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ©…

Related News