img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो 

लखनऊ ।। सत्ता से बेदखल होने के बाद समाजवादी पार्टी में आये दिन नए बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों का आरक्षण क्यों छींनते हो।

सपा के 3 MLC के इस्तीफे को लेकर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान

यदि तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण मिल रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं। अखिलेश के इस बयान को पार्टी में बड़े बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार को हर जातियों की जनगणना करवा लेना चाहिए। सरकार को किसी का आरक्षण नहीं छींनना चाहिए।

लखनऊ में अखिलेश-शिवपाल गुट के प्रत्याशी हैं मैदान में

अखिलेश यादव ने भागीदारी को लेकर कहा कि संविधान ये कहता है कि जो लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हैं,सरकार का दायित्व है कि उन्हें विशेष अवसर दे। सरकार के पास सभी आंकड़े हैं। किसी जाति को हम नाराज नहीं करना चाहते हैं, अगर आप देना चाहते हो, तो जो जितनी आबादी में है, तो उसको उतना दे दो। क्यों किसी का आरक्षण छींनते हो।

#Akhilesh_Yadav live at #Janeshwar_Mishra_Park !!!

Posted by Sumit Kumar on Friday, August 4, 2017

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6457

 

--Advertisement--