
यूपी किरण ब्यूरो
उत्तर प्रदेश।। यूपी में झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में घर में सो रही महिला के साथ चाकू की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया और आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट भी की है।
पीड़िता ने डायल 100 पुलिस को घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली महिला के अनुसार दोनों आरोपी इसी मोहल्ले के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरो खिड़की मोहल्ले में स्थित महिला अपने परिवार के साथ रहती है। महिला ने बताया कि इस समय गर्मी अधिक होने के कारण उसका पति कमरे में सो रहा था और वो बच्चों के साथ आंगन में सो रही थी। देर रात मोहल्ले का रहने वाला महमूद नाम का युवक अपने साथी के साथ उसके घर में घुस गया।
बेखबर सो रही महिला इससे पहले कुछ समझती उन्होंने महिला की गर्दन पर चाकू रख दिया, जिससे वह शोर नहीं मचा सकी। इसके बाद दोनों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के विरोध करने पर बेरहमी से उसे पीटा और फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है दोनों युवक वारदात के बाद से फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। बताते चलें कि योगी राज में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।
फोटोः प्रतीकात्मक
http://upkiran.org/2965