img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। राज्यमंत्री स्वाती सिंह ने रविवार दोपहर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हुए जलभराव और पांच बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का जायजा लिया। इस दौरान सभी पंपिंग स्टेशन के ऑपरेटर नदारद मिले।

इस पर मंत्री और उनके साथ मौजूद विधायक नीरज बोरा ने अफसरों को फटकार लगाई और 24 घंटे में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।दोपहर में पहुंचीं मंत्री ने खदरा के शिवनगर पंपिंग स्टेशन पर पूछा तो ऑपरेटर समेत दूसरे कर्मचारी मौके पर थे नहीं।

चीफ इंजीनियर एसपी सिंह ने ऑपरेटर को फोनकर बुलाया। यही हाल दौलतगंज, गऊघाट, माल्लाही टोला स्थित राधाग्राम स्टेशन का रहा। यहां भी ऑपरेटरों को फोन करके बुलाना पड़ा।

निरीक्षण के दौरान मंत्री स्वाती सिंह ने नालियों की सफाई, जलनिकासी के लिए अतिरिक्त पंप का इंतजाम करने के निर्देश दिए।

शहर में कुल 42 बाढ़ पंपिंग स्टेशन हैं। नदी में जल स्तर बढ़ने पर नालों के गेट बंद कर दिए जाते हैं। इन हालात में पंपों के जरिए नालों का पानी नदी में गिराया जाता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4690

--Advertisement--