मेडिकल की छात्रा ने IS से जुड़े युवक से ऐसे की शादी

img

 
www.upkira.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी के आजमगढ़ में एक मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट ने इस्लामिक स्टेट (IS) के लिए भर्ती करने वाले संदिग्ध आतंकी से निकाह कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ये लड़की इस संदिग्ध आतंकी के संपर्क में आई थी, जिसके विचारों से प्रभावित होकर लड़की ने फोन पर निकाह कर लिया।

फिलहाल एनआईए ने इस संदिग्ध आतंकी को बीते अप्रैल में अरेस्ट कर लिया उसकी पत्नी (मेडिकल छात्रा) पर नजर बनाए हुए है।

2012 में शुरू हुई बातचीत

जानकारी के मुताबिक, आईएस का यह संदिग्ध अमजद खान राजस्थान के चुरू का रहने वाले है। वो आतंकी संगठन आईएस के भारत के प्रमुख शफी अरमार के लिए काम करता था। शफी सीरिया में रहता है।

अमजद को भारत में आईएस के प्रति युवाओं को प्रेरित करने व उन्हें भर्ती करने का जिम्मा सौंपा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, 2012 में मेडिकल छात्रा सोशल मीडिया के माध्यम से अमजद के संपर्क में आई। मेडिकल छात्र अमजद के साथ आईएस की आइडियोलॉजी और इस्लाम पर चर्चा करती थी।

2016 में किया था निकाह

अमजद के तर्कों से मेडिकल छात्रा इस कदर प्रभावित हुई कि वह अमजद से प्यार करने लगी। प्रेम जाल में फंसाने के बाद अमजद ने उसे बताया कि वह विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं।

इसके बावजूद मेडिकल छात्रा ने उससे निकाह करने को तैयार थी। इसके बाद मई 2016 में मेडिकल छात्रा ने अमजद से मोबाइल फोन पर निकाह कर लिया।

अमजद ने मेडिकल छात्रा को सीरिया आने के लिए किया था प्रेरित

सूत्रों के मुताबिक, अमजद ने बातचीत के दौरान मेडिकल छात्रा को सीरिया आने के लिए भी प्रेरित किया था। लेकिन मेडिकल छात्रा ने वहां के हालातों के मद्देनजर सीरिया जाने से मना कर दिया था।

फिलहाल युवती निकाह के बाद आजमगढ़ में ही है। सुरक्षा एजेंसियों ने छात्र की पहचान अभी उजागर नहीं की है। एजेंसियां लगातार उसे मॉनिटर कर रही हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़े

http://upkiran.org/3341

 

Related News
img
img