
लखनऊ ।। लंबे समय तक जेल में रहे यूपीएसआईडीसी के अभियंता अरुण मिश्रा ने योगी सरकार में पैठ बनानी शुरू कर दी है। वह अब न केवल सीएम योगी से मिलने का दावा कर रहा है, बल्कि बिना डिस्पैच नंबर के ही लेटर भी जारी करवा रहा है। इससे पंचम तल के कई अफसरों पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि वह कौन अफसर हैं जो अरुण मिश्रा की मदद करने में जुटे हुए हैं।
हालांकि शासन में पहले भी अरुण मिश्रा की पहुंच रही है। वह पूर्ववर्ती सरकारों में भी शासन से फाइलों को गायब करवा चुका है। अरुण मिश्रा की पहुंच के बारे में अंदाजा लगाना वैसे भी आसान नहीं है। इस अभियंता की तिकड़मबाजी का ही जादू है कि अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी तक इसकी पैरवी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में खड़े रहते हैं।
भ्रष्टाचार और फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी करने वाले अरुण मिश्रा के मामले में हाईकोर्ट से फटकार लगाए थे। यही नहीं उन्हें नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया था। उस समय अरुण मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में इन जजों को भी भ्रष्ट बताया था और सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी।
यूपीएसआईडीसी में एमडी अमित घोष की तैनाती के बाद वर्चश्व की लड़ाई को लेकर अरुण मिश्रा से टकराव शुरू हो गई थी। अमित घोष ने अरुण मिश्रा को मुख्य अभियंता पद से हटाते हुए शासन से एक और पोस्ट बनवाकर दूसरे चीफ इंजीनियर को तैनात कर दिया था और अरुण मिश्रा के खिलाफ न्यायालयों में पैरवी तेज कर दी थी।
अब अरुण मिश्रा यूपीएसआईडीसी एमडी के पद से हटाए जाने के बाद अमित घोष के खिलाफ जांच के लिए योगी आदित्य नाथ के कार्यालयों में हाजिरी लगा रहे हैं। यही नहीं हाल के दिनों में उन्होंने योगी से मिलने और घोष की शिकायत करने का दावा किया है। उनका यह भी कहना है कि योगी ने कहा है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच करवा कर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
यही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय से जो पत्र अरुण मिश्रा को दिया गया है वह बिना डिस्पैट नंबर के हैं। यहीं नहीं जिस दिन अरुम मिश्रा ने योगी से मुलाकात का दावा किया है उस दिन डे अफसर रिग्जियान सैंफिल थे। इसके बाद भी उस लेटर पर हस्ताक्षर डॉ. आदर्श सिंह के हैं। ये कई बाते हैं जो यह साबित करती हैं कि या तो पंचम तक के अफसर अरुण मिश्रा के इशारे पर काम कर रहे हैं या अरुण मिश्रा योगी से मिलने और शिकायत करने की बात झूठ बोल रहे हैं। हालांकि कि विभागीय मंत्री सतीश महाना ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच इसकी करवाए जाने की बात कही है।