
लखनऊ ।। राज्यपाल राम नाईक ने दो विश्वविद्यालय के कुलपतियों का कार्यकाल तीन-तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।
इसमें कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो. मुशाहिद हुसैन शामिल हैं।
कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, के लिये विस्तारित कर दिया है। वर्तमान में दोनों विश्वविद्यालयों में नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की सम्भावना के कारण वर्तमान कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कार्यकाल 20 दिसम्बर, 2016 को तथा प्रो. मुशाहिद हुसैन कुलपति महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली का कार्यकाल 15 दिसम्बर, 2016 को तीन माह हेतु विस्तारित किया गया था।
फोटोः फाइल।