img

न्यूजीलैंड/नई दिल्ली ।। हाल ही में न्यूजीलैंड के विश्वप्रशिद्ध Massey विश्वविधालय से शोध स्नातक पूरा करने वाले चिराग जांगिड़ खूड़ को हर ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। विश्वकर्मा समाज की ओर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।

चिराग को 40 हजार डॉलर का सालाना पैकेज मिलेगा। उनका अमेरिकन-न्यूजिलैंड biotech कम्पनी में Bio technologist के रूप में चयन हो गया है। वह विश्वकर्मा समाज के नेता, समाजसेवी और संघ के अंतरराष्ट्रीय संयोजक के रूप में भी काम करते रहे हैं।

चिराग राजस्थान विश्वविधालय से अपनी पढ़ाई कर चुके हैं। वह राजस्थान की छात्र राजनीति में भी अपनी प्रतिभा का संदेश दे चुके हैं। चिराग प्रभावशाली, ओजस्वी एवं प्रखर वक्ता भी हैं।

फोटोः चिराग जांगिड़ खूड़।

--Advertisement--