
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के सांसद आदर्श गांव डोमरी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनचौपाल लगाई। गांव में कार्यक्रम हो जाने के बाद सीएम योगी ने अपने सुरक्षाकर्मियों फटकार लगाई।
हुआ यूं कि जनचौपाल के बाद सीएम योगी वाहन में बैठे तो सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए महिला फरियादी उनके पास पहुंच गईं और प्रार्थना पत्र देकर फरियाद सुनाने लगी। यह देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षाकर्मियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम लोग अप्लीकेशन भी नहीं ले सकते हो, खड़े रहते हो नमूनों की तरह…। चंदौली से आई महिला फरियादी ने बताया कि वह एससी-एसटी वर्ग से आती है।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि परेशान मत होओ, लखनऊ पहुंचते ही समस्या का समाधान कराएंगे। उधर, सुरक्षा में चूक के सवाल पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि जनचौपाल आयोजित थी और मुख्यमंत्री आमजन की फरियाद सुनने आए थे। इसी दौरान महिलाओं ने सामान्य तरीके से मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से संबंधित पत्रक सौंपा। इसमें सुरक्षा व्यवस्था में चूक जैसी बात नहीं है।
--Advertisement--