img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

गाजियाबाद।। एआईजी स्टाम्प राजेश शर्मा को गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार रात यहां गिरफ्तार कर लिया। उन पर अवैध वसूली, मनमाने तरीके से सर्किल रेट घटाकर राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। इस मामले में विभाग का पूर्व उपायुक्त अजय गोयल फरार है।

पुलिस को शुक्रवार को एआईजी के फ्लैट के बाहर दो बॉक्स में 72 मोबाइल मिले हैं। ज्यादातर में सिम कार्ड लगे हैं। एआईजी ने पूछताछ में यह तो कबूला कि उन्होंने ही फोन वाले दोनों बॉक्स फ्लैट के बाहर रखे थे, लेकिन उन्होंने सभी फोन अपने दोस्तों के होने का दावा किया। उन्होंने किसी दोस्त का नाम नहीं बताया।

एआईजी स्टाम्प राजेश शर्मा पर आरोप है कि वे राजनगर सेक्टर-2 स्थित अजय गोयल के घर से सरकारी दफ्तर चला रहे थे। यहां कंप्यूटर से झूठी शिकायतों के आधार पर स्टाम्प चोरी के नोटिस जारी होते थे।

यहां मिले कंप्यूटर में पूर्व डीएम निधि केसरवानी के एक आदेश की कॉपी भी मिली है, जिस पर उनके साइन नहीं हैं। यह आदेश व स्टाम्प संबंधी फाइल यहां कैसे पहुंची, इसकी जांच हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जल्दी ही कई बड़े नाम सामने आएंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/4016

--Advertisement--