img

लखनऊ। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, पहचान एवं सम्मान दिलाने हेतु संकल्पित सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' सतत आयोजित है। जिसके अंतर्गत चल रही क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।  

बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में चल रहे किक्रट चैंपियनशिप (ग्रामीण) में 11वें दिन पहला मुकाबला अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब की डॉ बी आर आंबेडकर यूथ क्लब और लीला खेड़ा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमे डॉ बी आर आंबेडकर यूथ क्लब की टीम विजयी रही। वही मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का ख़िताब विपिन ने व बेस्ट बैट्समैन अमरीश कुमार और बेस्ट बॉलर का ख़िताब राज नें अपने नाम किया।

इसके अलावा दूसरा मुकाबला अंडर-19 के तहत रहीम नगर और चौहान ब्रदर्स औंरंवा के बीच खेला गया जहां जीत रहीम नगर की हुई। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भूपेन्द्र को मैन ऑफ़ द मैच,  उत्कर्ष को बेस्ट बैटर, और असन को बेस्ट बॉलर का ख़िताब दिया गया।  

वही जय जगत पार्क में चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप (शहरी) में अंडर 19 मैच का मुकाबला चिरंजीव भारती स्कूल और सेंट जोसेफ कॉलेज के बीच होना था. लेकिन सेंट जोसेफ कॉलेज की टीम के न पहुँचने के कारण वाक ओवर घोषित कर दिया गया जिसके बाद चिरंजीव भारती स्कूल को विजेता घोषित कर दिया गया. 

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी विजयी टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की। 

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हमारा दायित्व है कि हम युवाओं की भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में उनकी सहायता करें ताकि वे आगे चलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलें और क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रौशन करें।

--Advertisement--