गोली सी रफ्तार, लेग स्टंप बाहर! भारतीय टीम को मिला स्विंग का नया सुल्तान

img

IPL 2024 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने CSK को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए थे और जवाब में लखनऊ ने ये स्कोर दो विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत उनके कप्तान केएल राहुल ने तय की जिसमें उन्होंने 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

राहुल ने इस सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक लगाते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ पहले विकेट के लिए 90 गेंदों में 134 रन जोड़े और डिकॉक ने 83 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की जीत में अहम योगदान दिया। क्रुणाल पांड्या ने तीन ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लेकिन इस खबर में हम बात करेंगे एक ऐसे खिलाड़ी की जिसे स्विंग का नया सुल्तान भी कहा जा रहा है। नाम है मोहसिन खान।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान कितने उम्दा गेंदबाज है इसका सुबूत उन्होंने CSK के खिलाफ मुकाबले में दे दिया। मोहसिन ने इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने पहली ही गेंद पर रवींद्र को बोल्ड किया जो अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।

बड़ी बात ये है कि जिस अंदाज में मोहसिन खान ने रवींद्र को आउट किया, उसके बाद उनकी तुलना पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के साथ होने लगी है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मोहसिन खान को दूसरे ओवर में अटैक पर लगाया। मोहसिन आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने यॉर्कर लेंथ पर फेंकी। गेंद इतनी खतरनाक थी कि रचिन रवींद्र के चारों खाने चित हो गए। गेंद उनके बैट और पैड के बीच में से निकलकर सीधे स्टम्प पर लग जाती है।

आपको बता दें कि मोहसिन खान की इस गेंद को देखकर कमेंटेटर उनकी तुलना पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से भी करने लगे। उनका मानना है कि मोहसिन खान का एक्शन दूसरे भारतीय गेंदबाजों से काफी अलग भी है और यह खिलाड़ी विकेट लेने में माहिर है।

 

Related News