भारत के विरोधियों से दोस्ती बढ़ा रहा मालदीव, मुइज्जू फिर बेनकाब

img

बीते वर्ष मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू के प्रेसिडेंट बनने के बाद से ही भारत से तनावपूर्ण स्थिति बनने लगी। बात यहां तक पहुंच गई कि कई मुद्दों पर दोनों मुल्क आमने-सामने आ गए। अब धीरे-धीरे मालदीव भारत के कथित विरोधी मुल्कों के साथ मित्रता करने में लगा हुआ है।

चीन संग रिश्ते बेहतर करने के बाद अब मुइज्जू तुर्की तरफ रुख कर रहा है। तुर्की का शिप मालदीव पहुंचा है। इससे पहले मालदीव ने तुर्की के साथ सैन्य ड्रोन्स खरीदने के लिए सौदे भी किए थे। वहीं, चीन का भी शिप मालदीव पहुंचा था, जिस पर विश्व में जासूसी युद्धपोत होने के इल्जाम लगते रहे हैं।  

बता दें कि अब तुर्की का शिप टीसीजी किनालियाडा मालदीव के माले पहुंचा है। शिप जापान के साथ तुर्की के संबंधों की 100वीं वर्षगांठ मनाने के रास्ते में है। 134 दिनों की यात्रा के दौरान ये शिप करीबन 27 हजार समुद्री मील की यात्रा करने जा रहा है। मालदीव ने भारत विरोधी तुर्की के जहाज का स्वागत किया। वेलकम इस लिए किया ताकित भारत विरोध तुर्की संग रिश्ते और भी मजबूत हो सकें।

Related News